Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

राष्ट्रीय युवा दिवस : बांदा में सीओ अजय सिंह बोले, युवा करें समाज को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक

CO Ajay Singh said, youth should make society aware about traffic safety

समरनीति न्यूज, बांदा : नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में राजकीय महिला डिग्री कालेज में राष्ट्रीय युवा दिवस और सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीओ अजय कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सिंह द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

छात्राओं ने बैच लगाकर किया अतिथियों का सम्मान

छात्राओं ने अतिथियों को बैच लगाकर उनका सम्मान किया। मुख्य अतिथि ने सभी युवाओं से अपील की, कि अधिक से अधिक समाज को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।

CO Ajay Singh said, youth should make society aware about traffic safety

साथ ही नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में युवाओं का जिम्मेदारी समाज के लिए आज पहले ज्यादा बढ़ गई है। साथ ही एलईडी प्रोजेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर दिए भाषण को सुनाया गया। इस मौके पर यातायात प्रभारी संजय सिंह भी मौजूद रहे।

Breaking : बांदा में छात्रा राखी ने लगाई फांसी, उत्तम ने भी खत्म की जीवनलीला

कार्यक्रम के अंत में सभी युवाओं को फोल्डर, पैड, पेन देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में दीपाली गुप्ता (प्रधानाचार्या), डा. सबीहा रहमानी, सुनील कुमार सक्सेना, कांस्टेबल जगदेव सिंह, नीतेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Divya Pahuja : पीठ पर टैटू से माॅडल दिव्या पाहुजा की पहचान, नहर में मिली लाश