Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बने डा. आरके गुप्ता

Dr. RK Gupta becomes Chief Medical Superintendent of Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : डाॅ. आरके गुप्ता ने बांदा जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। निवर्तमान सीएमएस एसएन मिश्रा के रिटायर होने के बाद वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गुप्ता ने सीएमएस बन गए हैं। उन्होंने  कहा कि उनकी प्राथमिकता मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध कराना है।

यह बताईं अपनी प्राथमिकताएं

कहा कि अगर किसी मरीज को कोई दिक्कत हो, तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकता है। यह भी कहा कि आयुष्मान भारत के तहत मरीजों का पूरा ख्याल रखा जाएगा। गरीब मरीजों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। वहीं अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था भी उनकी प्राथमिकता में रहेगी। बताते चलें कि डा. गुप्ता बांदा के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ हैं।

ये भी पढ़ें : बांदा में महिला टीचर का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, FB फ्रैंड ने 25 लाख ऐंठे-अब वीडियो वायरल..