Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

जब बांदा जेल पहुंचे जिला जज के साथ डीएम-एसपी, पढ़िए कैसी मिली व्यवस्थाएं..

DM-SP along with District Judge inspected Banda District Jail

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में जिला जज डा. बब्बू सारंग के साथ जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से जिला जेल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पाकशाला से लेकर, सर्दी से बचाव के उपायों और महिला बंदियों के साथ बंद बच्चों को लेकर भी जानकारी ली। जानकारी के अनुसार निरीक्षण में जेल के अस्पताल, पाकशाला एवं बैरकों का निरीक्षण किया गया।

महिला बंदियों के साथ बंद बच्चों को गरम कपड़े मुहैया कराने के निर्देश

साथ ही महिला व पुरुष बंदियों से विधिक सहायता एवं अन्य किसी तरह की समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। ठंड से बचाव की व्यवस्थाएं जांची गईं। महिला बंदियों के साथ रह रहे छोटे बच्चों को

Banda : लव मैरिज के 7 महीने बाद ही किरन ने लगाई फांसी, तो पति ने भी उठाया ये कदम, फिर हुआ यह..

गर्म कपड़ों का वितरण कराने के निर्देश दिए। बच्चों को समय से वैक्सीन लगाने के साथ पढने के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भगवान दास गुप्ता समेत जेल अधिकारी मौजूद रहे। बताते चलें कि बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी बंद है। इसलिए यह जेल लगातार पूरे प्रदेश में सुर्खियों में रहती है।

ये भी पढ़ें : बांदा में मां ने बेटे से कहासुनी पर, तो बेटी ने मां की डांट पर लगाई फांसी, दोनों की मौत