Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में रेलवे कालोनी में गंदगी की भरमार, जलभराव से डेंगू..

Dirt problem in Kanpur Anwarganj railway colony

समरनीति न्यूज, कानपुरः स्थानीय अनवरगंज तेजाब मिल रेलवे कालोनी में गंदगी का अंबार है। जलभराव से स्थिति बदतर हो गई है। हाल यह है कि बैरक के पास और कालोनी में यहां-वहां जलभराव के चलते बीमारियां फैल रही हैं। सूत्र बताते हैं कि कई रेलवे कर्मचारियों के परिजनों को डेंगू हो चुका है। रेलवे कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि कई बार रेलवे के संबंधित विभाग आईडब्ल्यूओ को शिकायत पहुंचाई हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया। न ही कालोनी की नालियों से निकासी के लिए सफाई ही कराई गई है।

Dirt problem in Kanpur Anwarganj railway colony

डेंगू और दूसरी बीमारियों का खतरा

कालोनी में रहने वाले कुछ लोगों ने बताया है कि नालियों में ठेकेदार द्वारा रेलवे लाइन में इस्तेमाल होने वाली गिट्टियां भर जाती हैं, इस कारण वहां जलनिकासी बाधित हो जाती है। ऐसे में जलभराव की समस्या हो जाती है। रेलकर्मियों ने नाम न छापने की शर्त पर यह भी बताया है कि कई बार में रहने वाले लोगों की ओर से सीएचआई और आईओडब्ल्यू को शिकायतें की गई हैं, लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हुआ है। वहीं रेलवे कालोनी में रहने वाले कुछ लोगों ने धीमे पानी आने की भी शिकायत की। उधर, रेलवे अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके संपर्क नहीं हो सका है।

ये भी पढ़ेंः हरदोई में STF ने पकड़ी ढाई करोड़ की अफीम, एक गिरफ्तार-दो फरार