Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा भीषण हादसे में 7 हुई मरने वालों की संख्या, एक की हालत गंभीर

Death toll rises to 7 in Banda horrific accident, condition of one critical

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के बबेरू में बीती रात खड़े ट्रक में बोलेरो के घुसने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या देर रात 7 हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के बाद डीआईजी विपिन मिश्रा, एसपी अभिनंदन और डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल मेडिकल कालेज पहुंचकर घायल का हाल जाना। साथ ही पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

Death toll rises to 7 in Banda horrific accident, condition of one critical

खड़े ट्रक में बोलेरो के घुसने से हुआ था हादसा

जानकारी के अनुसार आज रात करीब पौने 10 बजे बीच रोड पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बोलेरो जा घुसी। बोलेरो सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें : UP : स्वामी प्रसाद मौर्य का बीजेपी पर हमला, कहा-राष्ट्रपति को मंदिर में जाने से रोकने वालों पर कार्रवाई नहीं

घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौठा गांव के कल्लू (13) पुत्र गुज्जी रात करीब पौने 10 बजे करंट की चपेट में आ गया।

Death toll rises to 7 in Banda horrific accident, condition of one critical

6 की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर

उसे लेकर उसकी मां सैरबानो (38) बोलेरो से आनन-फानन बबेरू स्वास्थ्य केंद्र जा रही थीं। उनके साथ मोहल्ले के कैफ (16), बोलेरो चालक हासिम (35), जाहिद (35), जाहिल (30), साकिर समेत 8 लोग सवार थे। परइयादाई के पास बोलेरो बीच रोड पर खड़े ट्रक में जा घुसी। ट्रक चालक मौके से भाग निकला। वहीं बोलेरो सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सीओ राकेश कुमार सिंह व कोतवाल संदीप सिंह मौके पर पहुंचे। हादसे में कल्लू, उसकी मां सैरबानो, कैफ, मुसाहिद, साकिर समेत एक अन्य की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें : सस्पेंड हुआ सिटी मजिस्ट्रेट का गनर, गरीब फरियादी की पिटाई का मामला..