Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

Corona : कानपुर DIG के PRO, महिला इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिसकर्मी पाॅजिटिव, कुल संख्या 234

Four policemen in charge, one police station and 3 outpost incharge line in Banda, four more replaced
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, कानपुरः जिले में कोरोना पुलिस कर्मियों को निशाना बना रहा है। शनिवार को दिन में दिन में आई कोरोना जांच रिपोर्ट में जहां एक ट्रैफिक सिपाही और रायपुरवा थाने के सिपाही की 3 साल की बेटी की कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई। वहीं देर शाम आई जांच रिपोर्ट ने पुलिस विभाग में खलबली मचा दी। जांच रिपोर्ट आने के बाद कानपुर डीआईजी के पीआरओ तथा एलआईयू की महिला इंस्पेक्टर समेत कुल 11 पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई। वहीं डीआईजी कमांड ऑफिस में काम कर रहे इतनी बड़ी संख्या में इन पुलिस कर्मियों को पाजिटिव मिलने से पूरे महकमे में खलबली मच गई। इसके साथ ही कुल संख्या 234 पहुंच गई है।

कुल 24 पुलिस कर्मी संक्रमित

मामले में एसपी पश्चिम अनिल कुमार का कहना है कि शनिवार रात को जारी दो मेडिकल जांच रिपोर्ट में 10 पुलिसकर्मियों और पुलिस लाइन में तैनात एक इंस्पेक्टर की पत्नी में कोरोना संक्रमण होने की बात स्पष्ट हुई है। उन्होंने कहा कि इन 10 लोगों में कमांड ऑफिस में तैनात एलआईयू की महिला इंस्पेक्टर के अलावा डीआईजी पीआरओ और गोपनीय दफ्तर के पुलिसकर्मी शामिल हैं। बताते चलें कि शुक्रवार रात तक जिले में कुल 13 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए थे। अब शनिवार को आई रिपोर्ट के बाद यह संख्या 24 हो गई है।

ये भी पढ़ेंः कानपुरः CM योगी हुए सख्त तो डाक्टरों के हमलावरों को चंद घंटों में खींच लाई पुलिस

ये भी पढ़ेंः Corona: कानपुर में जाहिल उपद्रवियों ने डाक्टरों और पुलिस पर बरसाए पत्थर, पीएसी भी पहुंची