Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में सड़क पर उतरे एसपी, हाॅटस्पाॅट इलाकों का दौरा

Sp Banda inspected city hotspot area corona

समरनीति न्यूज, बांदाः पुलिस अधीक्षक ने देर शाम सड़कों पर उतरकर फोर्स के साथ शहर में लाॅकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने शहर के बाबू लाल चौराहे से लेकर मर्दननाका इलाके के आसपास के इलाजों में पूरी स्थिति देखी। इस दौरान उनके साथ सीओ सिटी आलोक मिश्रा समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने पूरी स्थिति का बारीकि से जायजा लिया।

जिलेभर में अलर्ट दिखी पुलिस

शनिवार शाम पुलिस अधीक्षक ने सीओ मिश्रा तथा कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह के साथ क्षेत्र में पैदल घूमकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान शहर कोतवाली के जवानों के अलावा सभी चौकियों का फोर्स भी मौजूद रहा। पुलिस अधीक्षक ने शहर के दोनों हॉटस्पॉट इलाकों में हालात का जायजा लिया। उधर, सीओ सदर राघवेंद्र सिंह ने बांदा-हमीरपुर सीमा पर वाहनों की चेकिंग जांची। साथ ही पैलानी में इंटर कॉलेजों में बना क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान जसपुरा थानाध्यक्ष आलोक सिंह, पैलानी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः बांदा में बड़ी वारदातः कोरोना संकट में पैरोल पर छूटे सजायाफ्ता की जिंदा जलकर मौत

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने महोबा विधायक के विवादित वीडियो पर कही यह बड़ी बात..