Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में समस्याओं से जूझ रहे लोगों की डीएम से गुहार

complainant-meet-dm-for-road-repair-in-banda
जर्जर सड़क बनवाने के लिए डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे फरियादी।

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर में बबेरू रोड की एक बस्ती में रहने वाले लोगों को जर्जर सड़क और जलनिकासी की समस्या के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जन समस्याओं को लेकर आज शुक्रवार को क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा। लोगों का कहना है कि इलाके में गंदा पानी इकट्ठा होने से संक्रामक रोगों के फैलने का डर है। वहीं बच्चे-बूढ़े आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं।

समस्या के निस्तारण की उठाई मांग

बताया जाता है कि बबेरू रोड पर एक मैरिज हाल के सामने 18 फिट का एक पक्का रास्ता जाता है। सड़क वर्तमान में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। मार्ग से वाहन निकलना तो दूर की बात लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। लोगों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया। साथ ही जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग भी की। बताया कि इसी मार्ग पर एक स्कूल संचालित है। सुबह होते ही बच्चे अपने घरों से निकलकर स्कूल जाते हैं। अक्सर बच्चे गिरकर चोट भी खा जाते हैं। साथ ही इलाके में जल निकासी का इंतजाम नहीं है। इससे मच्छरों के बढ़ने से लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के नरेंद्र कुमार तिवारी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः यूपी सरकार पराली पर सख्त, 178 किसानों पर FIR, 7 लेखपाल निलंबित

ये भी पढ़ेंः ललितपुर में भाभी ने सो रहे देवर को कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर किया ऐसा..