Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

सीएम योगी के निर्देश, माफियाओं और उनके गुर्गों को न दें ठेके-पट्टे

UP : Those who write Brahmin-Rajput, Jat-Gurjar on vehicles are not well, CM Yogi's strict instructions

समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहित से जुड़ी निर्माण परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित करें कि लोकहित से जुड़ी किसी परियोजना में माफिया या आपराधिक प्रवृति के लोगों को जगह न दें। यानि किसी माफियाओं या उनके गुर्गों को ठेके या पट्टे न दिए जाएं।

लोक निर्माण विभाग की कार्ययोजनाओं की समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि सड़क बनाने वाली एजेंसी या ठेकेदार अगले 5 साल तक उसके अनुरक्षण की जिम्मेदारी उठा ले। इस बारे में नियम और शर्ते

UP News : अब वैशाली एक्स. में लगी आग, 19 यात्री घायल, 11 सैफई रेफर

स्पष्ट रूप से बताई जाएं। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को यहां लखनऊ में लोक निर्माण विभाग की चालू, लंबित और भावी कार्ययोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी नई बनने वाली सड़क की पांच साल

आगरा : होटल में युवती को शराब पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म, महिला समेत 5 गिरफ्तार

की गारंटी होने चाहिए। इससे पहले खराब होने पर निर्माता एजेंसी ही उसका निर्माण कराए। यह सुनिश्चित होना जरूरी है। सीएम योगी ने कहा कि विभागीय मंत्री भी अपने-अपने विभाग की परियोजनाओं की नियमित अंतराल पर समीक्षा जरूर करें।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तानी क्रिकेटर का ऐश्वर्या राय पर विवादित बयान, पाकिस्तान की सड़ी-घिनौनी मानसिकता आई सामने