Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

Latest Posts

लुटेरी दुल्हन : होने वाले दूल्हे को शोना-बाबू और पुच्चू बनाया, फिर लाखों की शापिंग कर रफूचक्कर..

लुटेरी दुल्हन : होने वाले दूल्हे को शोना-बाबू और पुच्चू बनाया, फिर लाखों की शापिंग कर रफूचक्कर..

Breaking News, Feature, Latest Posts, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, डेस्क : मेट्रोमोनियल वेबसाइट के जरिए प्यार की घंटी बजाने वाली एक लुटेरी दुल्हन अपने होने वाले दूल्हे को लाखों का चूना लगाकर रफूचक्कर हो गई। युवती ने बड़ी ही प्लेनिंग के साथ युवक को सतरंगी सपने दिखाकर शोना से बाबू और फिर पुच्चू तक बनाया। फिर धीरे-धीरे करके 6 लाख का चूना लगाया। शापिंग की, फ्लाइट के टिकट बुक कराए और जमकर कैश भी झटका। बाद में शादी की तारीख तय हुई तो हैदराबाद जाने की बात कहकर निकल ली। लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज हुई FIR अब, मामले में लखनऊ के रहने वाले पीड़ित मनोज अग्रवाल ने राजधानी के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें : UP : दूल्हे संग 7 फेरे लेकर दुल्हन प्रेमी संग रफूचक्कर पीड़ित मनोज का कहना है कि उन्होंने शादी के लिए जीवन साथी डाट काम पर अपनी एक प्रोफाइल बनाई थी। इसके बाद 15 अगस्त को प्रियंका सिंह न...
बांदा : भाजपा नेता दलपत सिंह ने राम मंदिर को दिए 11 लाख 11 हजार

बांदा : भाजपा नेता दलपत सिंह ने राम मंदिर को दिए 11 लाख 11 हजार

Breaking News, Feature, Latest Posts, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि का भंडार भरने का क्रम जारी है। इस दौरान तिंदवारी के भाजपा नेता दलपत सिंह ने सबसे ज्यादा 11 लाख रुपए का दान दिया है। श्रीराम जन्म भूमि समर्पण निधि के जिला संयोजक को उन्होंने 11 लाख 11 हजार रुपए का चेक सौंपा है।  इसके साथ ही कोआपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक दिनेश दीक्षित ने 5 लाख रुपए का दान दिया है। खुशी की बात है कि 3 दिन में 50 लाख रुपए का दान राम मंदिर निर्माण के लिए जुटाया जा चुका है। 3 दिन में जुटाए 50 लाख रुपए इसी क्रम में राम मंदिर के लिए जयराम सिंह बछेउरा ने 1 लाख रुपए का दान दिया है। इस मौके पर विभाग संयोजक के साथ ही रामकिशोर शिवहरे समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। लोगों का कहना था कि यह बड़ा ही नेक और धर्म का काम है। राम मंदिर निर्माण में सभी को अपनी-अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। सामर्थ्य के अनुसार लोगों को दान...
बांदा के नरैनी में प्राइवेट बस से कुचलकर चाचा-भतीजे की मौत, एक गंभीर

बांदा के नरैनी में प्राइवेट बस से कुचलकर चाचा-भतीजे की मौत, एक गंभीर

Breaking News, Feature, Latest Posts, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, नरैनी, (बांदा) : बांदा में मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे में प्राइवेट से कुचलकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चाचा-भतीजे शामिल हैं। दोनों के शवों की पहचान कर ली गई है। हादसे के बाद बस चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बस चालक मौके से हुआ फरार बताया जाता है कि नरैनी कोतवाली क्षेत्र के दशरथ पुरवा निवासी अवधेश कुमार गर्ग (40) पुत्र बाबूलाल व उनका भतीजा रामू गर्ग (35) पुत्र राधेश्याम अपने साथी राजाभैया यादव (40) पुत्र रामेश्वर निवासी मुर्दीरामपुर (मोतियारी) के साथ बाइक से जा रहे थे। तीनों लोग रामू की ससुराल हथउआ (अजयगढ़) के लिए घर से निकले थे। इसी बीच रास्ते में उदयी पुरवा (नहरी) के पास सामने से आ रही प्राइवेट बस की टक्कर से उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर ही चा...