Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

BJP की पहली लिस्ट : PM Modi, राजनाथ सिंह और हेमा समेत इन 51 प्रत्याशियों का ऐलान, 4 नए चेहरे..

Candidates announced for these 51 seats of UP in BJP's first list, 4 new faces

आशा सिंह, लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहले सूची जारी कर दी है। इनमें सबसे बड़ा नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। पीएम मोदी देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। वहीं लखनऊ से रक्षामंत्री राजनाथ फिर मैदान में होंगे। बीजेपी की इस पहली लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं। खास बात यह है कि यूपी में सभी मंत्रियों को टिकट दिया गया है। किसी का टिकट नहीं काटा गया है। ज्यादातर सांसदों को भी टिकट दिया गया है।

जौनपुर से केपी सिंह समेत ये 4 नए चेहरे शामिल

Candidates announced for these 51 seats of UP in BJP's first list, 4 new faces

वहीं यूपी की कुल 51 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। इनमें 4 नए चेहरे भी शामिल हैं। नए चेहरों में श्रावस्ती से साकेत मिश्रा, अंबेडकरनगर से रितेश पांडे, जौनपुर से कृपा शंकर सिंह और बिजनौर की नगीना सीट से ओम कुमार को टिकट दिया गया है।

Candidates announced for these 51 seats of UP in BJP's first list, 4 new faces

मथुरा से हेमा मालिनी तीसरी बार लड़ेंगी चुनाव

Candidates announced for these 51 seats of UP in BJP's first list, 4 new faces

वहीं मथुरा से अभिनेत्री हेमा मालिनी, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी, नोएडा से महेश शर्मा, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव, गोरखपुर से रवि किशन, अमेठी से स्मृति ईरानी को टिकट दिया गया है।

Candidates announced for these 51 seats of UP in BJP's first list, 4 new faces

झांसी से अनुराघ शर्मा, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति

इसी तरह अकबरपुर से देवेंद्र सिंह भोले, झांसी से अनुराग शर्मा, जालौन से भानु प्रताप सिंह वर्मा, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, बांदा से आरके सिंह पटेल, हमीरपुर से पुष्पेंद्र चंदेल को दोबारा टिकट दिया गया है।

Candidates announced for these 51 seats of UP in BJP's first list, 4 new faces

बीजेपी ने ज्यादातर पुराने प्रत्याशियों पर ही दांव लगाया है। प्रत्याशी बदलने में विश्वास न रखते हुए पुरानों पर ही दांव लगाया है। वहीं कई खास सीटों पर पत्ते नहीं खोले है। जैसे पीलीभीत और ब्रजभूषण सिंह की सीट पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें : UP Politics : बहुत ही जल्द मंत्रीमंडल का विस्तार, राजभर-दारा और RLD से एक..