Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर : बीजेपी अध्यक्ष नड्डा पर पश्चिम बंगाल में हमला, बाल-बाल बचे

BJP president JP Nadda attacked in West Bengal, narrowly escaped

समरनीति न्यूज, डेस्क : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पश्चिम बंगाल दौरे के वक्त हमला हो गया। दौरे के दूसरे दिन उनका काफिला आज गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर के लिए निकला था। बीजेपी का आरोप है कि जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हमला हुआ है। आरोप है कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस ने कराया है।

बीजेपी ने लगाया तृणमूल कांग्रेस पर आरोप

दरअसल, पश्चिम बंगाल के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने आज गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और के काफिले को रोकने का प्रयास किया। काफिले पर हमला करते हुए पत्थरबाजी की। हालांकि, सुरक्षा एजेंसी के जवानों ने उनको सुरक्षित वहां से निकाल लिया।

दो कैलाश विजयवर्गीय व मुकुल राय घायल 

इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा सुरक्षित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उधर, दक्षिण 24 परगना में नड्डा ने कहा कि उनके काफिले की सभी कारों पर हमला हुआ है। कहा कि उनकी कार बुलेटप्रूफ है, इसलिए वह अबतक सुरक्षित हैं। कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल राय घायल हुए हैं। उधर, तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को गलत बताया है।

ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में अब ‘जय श्रीराम’ के बाद बीजेपी लेगी ‘जय मां काली’ का सहारा