Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा शहर में बाइक-चैन और नगदी छीनने की घटना, पीड़ित ने तहरीर दी

Police vehicle collides with tree two constables injured in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बीती रात बांदा शहर के खांईपार इलाके में एक युवकों को धमकी देते हुए कुछ लोगों ने बाइक, सोने की चैन और नगदी छीन ली। इसके बाद दोनों युवकों को पीटकर भगा दिया। साथ ही धमकी दी कि पुलिस से शिकायत की या दोबारा इधर आए तो काटकर फेंक देंगे। उधर, पुलिस के संज्ञान में मामला आने के बाद कार्रवाई शुरू हुई। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने बाइक तुरंत ही आरोपियों के कब्जे से लाकर दिला दी। उधर, कोतवाली जयश्याम शुक्ला का कहना है कि दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला है। छिनौती जैैसी कोई बात नहीं है।

बीती रात हुई घटना

बताया जाता है कि खाईंपार के गुलाबबाग के रहने वाले सौरभ राजपूत बाइक से अपने साथी के साथ बीती रात करीब साढ़े 10 बजे घर लौट रहे थे। उनका कहना है कि इसी बीच जीतू, हरीशंकर व कुछ अज्ञात लोगों ने उनको रोक लिया। उनसे बाइक, चैन और नगदी छीन ली। साथ ही धमकी दी। पीड़ित ने खाईंपार पुलिस चौकी पर एफआईआर के लिए तहरीर दी। पुलिस ने बाइक बरामद करने के बाद कुछ देर बाद पीड़ित को दिला दी। हालांकि, सोने की चैन और नगदी अबतक नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : बांदा जिला अस्पताल में बवाल, स्वास्थ्यकर्मी की पिटाई-तोड़फोड़