Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : पुलिस अधीक्षक ने किया सभी थानों में महिला डेस्क का शुभारंभ

Banda Superintendent of Police inaugurates Women's Desk in all police stations

समरनीति न्यूज, बांदा : शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत जनजागरूकता लाने के लिए शहर से लेकर गांव पुलिस विभाग सक्रिय है। आज शुक्रवार को जिले के सभी थानों में अब महिला हेल्प डेस्क खोली गई हैं। आज कोतवाली देहात में बड़ा कार्यक्रम आयोजित करते हुए सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ हुआ। 

Banda Superintendent of Police inaugurates Women's Desk in all police stations
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देश पर जिले के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया। थाने स्तर पर आने वाली महिला पीड़ितों के बैठने, पानी पीने की व्यवस्था की गई है। महिला शिकायतकर्ता की शिकायत सुनने के लिए प्रत्येक थाने पर छह महिला आरक्षियों को नियुक्त किया गया है। 

Banda Superintendent of Police inaugurates Women's Desk in all police stations

यह तीन शिफ्टों में 24 घंटे कार्यरत रहेंगी। साथ ही महिला शिकायतकर्ता को उनके प्रार्थना पत्र की पावती भी प्राप्त कराएंगी।

ये भी पढ़ें : शक्ति मिशन : बांदा पुलिस ने 50 महिला आरक्षियों की टीम तैयार 

बबेरू थाने में कोतवाली निरीक्षक जयश्याम शुक्ला की मौजूदगी में हेल्प डेस्क का उद्घाटन हुआ। कोतवाली देहात में आयोजित कार्यक्रम में विधायक तिंदवारी बृजेश प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्षा सरिता द्विवेदी, मंडलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी एवं क्षेत्रीय महिला ग्राम प्रधान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। 

ये भी पढ़ें : ‘समरनीति न्यूज’ कार्यालय पहुंचीं महिला आयोग सदस्या प्रभा गुप्ता, महिलाओं पर कही बड़ी बात