Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा पहुंची केंद्रीय डाक्टर्स की टीम, पढ़िए क्यों है यह खबर खास..

Banda News : Central team doctors inspected District Women's Hospital

समरनीति न्यूज, बांदा : दो सदस्यों वाली केंद्र सरकार की एक टीम ने बांदा पहुंची। यहां महिला जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। दो दिवसीय निरीक्षण में टीम के सदस्यों ने रजिस्टर खंगाले। ऑपरेशन थिएटर के उपकरणों के रख-रखाव के संबंध में जानकारी ली। वार्डों में भर्ती प्रसूताओं से बात की। टीम के निरीक्षण को लेकर

खास बात यह है कि अगर यह टीम बांदा महिला अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ट होती और करीब 70% तक नंबर देती है तो इसकी रिपोर्ट केंद्र को भेजेगी। अच्छे नंबर मिलने पर महिला अस्पताल के मरीजों और व्यवस्थाओं की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी।

हरियाणा और पटना से पहुंचे डाक्टर

जानकारी के अनुसार टीम की सदस्य डॉ. विमला सोनीपत हरियाणा और डॉ. संजीव पटना से बांदा पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से एक प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। निरीक्षण में पूरी व्यवस्था को देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें : सच्ची सेवा : बांदा में अमित सेठ और जेपी गुप्ता ने पेश की मानवता की मिसाल, पढ़िए पूरी खबर..

डाक्टरों ने बताया कि एनएचएसआरसी दिल्ली को निरीक्षण के बाद रिपोर्ट भेजी जाएगी। सौ में से कम से कम 70 फीसद अंक भी अगर इस बांदा अस्पताल को मिल जाते हैं तो प्रोजेक्ट के तहत सुविधाएं दी जाएंगी। निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ. सुनीता सिंह भी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें : बांदा : शहर में बिना लाइसेंस चलता मिला मेडिकल स्टोर, छापे में बड़ी कार्रवाई 

बांदा में हादसे, छात्रा समेत दो लोगों की मौत से परिवारों में कोहराम मचा