Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : रक्षाबंधन के दिन भाई-बहनों समेत 5 अपनों की मौत से थम नहीं रहे परिजनों के आंसू, देखिए फोटो..

Banda : family is deeply hurt by death of 4 relatives including brothers and sisters on day of Rakshabandhan

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज रक्षा बंधन के दिन भाई-बहन समेत पांच की डूबकर मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना ने सभी को रुला दिया। पैलानी के गुरगवां के पास से केन नदी में हुए इस हादसे ने पीड़ित परिवारों को गहरा जख्म दिया है।

देखते ही देखते मौत के मुंह में समाए

परिवार वालों के आंसू नहीं रुक रहे हैं। फुफेरे-ममेरे भाई-बहनों समेत चार लोगों के शवों पर परिजनों विलाप कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल समेत

कजरिया विसर्जन के दौरान घटना

अन्य अधिकारियों ने पीड़ितों को ढांढस बंधाया है। हादसा उस समय हुआ जब बहनें केन नदी के गैला घाट पर कजरिया विसर्जन करने पहुंची थीं। रक्षा बंधन के लिए इस परंपरा का निर्वहन किया जाता है।

Banda : family is deeply hurt by death of 4 relatives including brothers and sisters on day of Rakshabandhan

इन लोगों की डूबकर हुई मौत

रामकृपाल की बेटी युवती राखी (18) समेत मनीष की बेटी 12 साल की पावनी और रामऔतार की 11 साल की बेटी आकांक्षा, रामविशाल की बेटी विजय लक्ष्मी (14) और उसके फुफेरे भाई पुष्पेंद्र (8), लवलेश का बेटा सूर्यांश (5) पानी में डूब गए।

Banda : family is deeply hurt by death of 4 relatives including brothers and sisters on day of Rakshabandhan

किसी तरह दो बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन बाकी 4 में चार की डूबकर मौत हो गई। वहीं एक लापता था। हालांकि, बाद में उसका शव भी मिल गया है। इस तरह मरने वालों की संख्या अब पांच हो गई है।

Banda : family is deeply hurt by death of 4 relatives including brothers and sisters on day of Rakshabandhan

7 साल के मासूम तनु की तलाश जारी

रामशरन के बेटे लापता मासूम तनु (7) की तलाश की जा रही थी। बाद में उसका शव भी मिल गया। घटना की जानकारी पर एसपी श्री अग्रवाल, एसडीएम शशिभूषण मिश्रा, सीओ सदर अंबुजा त्रिवेदी मौके पर पहुंचे।

Banda : family is deeply hurt by death of 4 relatives including brothers and sisters on day of Rakshabandhan

अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया। पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया। उधर, घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भी भीड़ जुटी रही। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

संबंधित खबर पढ़ें : Big News : बांदा में युवती समेत 5 नदी में डूबे, चार की मौत, 1 लापता की तलाश..

Big News : बांदा में युवती समेत 5 नदी में डूबे, चार की मौत, 1 लापता की तलाश..