Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा जिलाधिकारी बैंकों की हीलाहवाली पर नाराज, सख्त निर्देश

Banda District Magistrate took special instructions in meeting of industry brothers

समरनीति न्यूज, बांदा : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय उद्योग बंधु की बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वराजगार योजना तथा एक जिला-एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना में खराब प्रगति पर अग्रणी जिला प्रबंधक को एक सप्ताह के भीतर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।

सभागार में ली उद्योग बंधुओं की बैठक

उपायुक्त उद्योग द्वारा अध्यक्ष को अवगत कराया गया कि बैंकों के कारण जिला प्रदेश में खराब स्थिति में है। ज्यादातर बैंकों द्वारा अधिकतर पत्रावलियां बिना किसी ठोस कारण के निरस्त कर दी गई हैं। इस पर जिलाधिकारी ने सभी बैंको के जिला समन्वयकों, शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि उदासीनता के लिए वरिष्ठ अधिकारी, एसएलबीसी को अवगत कराते हुए संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें : बांदा डीएम आनंद सिंह अचानक पहुंचे विकास भवन, लापरवाहों पर गिरेगी कार्रवाई की गाज