Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा पुलिस को एक और बड़ी सफलता, जंगल में चलती अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़

Another big success for Banda police, illegal arms factory busted in forest

समरनीति न्यूज, बांदा : पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में बांदा पुलिस का आपरेशन क्लीन के तहत ताबड़तो़ एक्शन जारी है। पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। देहात कोतवाली क्षेत्र में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 3 बदमाशों को अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुए पकड़ा है। उनके कब्जे से बड़े पैमाने पर निर्मित और उपकरण और अर्द्धनिर्मित शस्त्र बरामद किए हैं।

आसपास के जिलों में बेचते थे असलहे

चौंकाने वाली बात यह है कि ये बदमाश जंगल में खुलेआम अवैध शस्त्र बनाया करते थे। फिर आसपास के जिलों में उनकी बिक्री करते थे। बातते हैं कि अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनिवास मिश्र और सीओ सिटी गवेंद्र पाल गौतम के निर्देशन में देहात कोतवाली क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें : बांदा में प्रेमी जोड़े के शव रेलवे पटरी पर मिलने से सनसनी, कई तरह की चर्चाएं..

मौके से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान बबेरू के निभौर निवासी देवलाल निषाद उर्फ पडेरी, बिसंडा निवासी हर्षवर्धन सिंह और बिसंडा के बिलगांव निवासी अजय सिंह के रूप में हुई है। बताते चलें कि पुलिस ने दो दिन पहले एक और अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था।

ये भी पढ़ें : हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट में भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन गिरफ्तार, कई माॅडल रेस्क्यू

हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट में भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन गिरफ्तार, कई माॅडल रेस्क्यू