Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

यूपीः 10 IPS अफसरों के तबादले, प्रशांत कुमार नए ADG लॉ एंड ऑर्डर

10 Ips officers transffer in Up prashant kumar new adg law and order in up

समरनीति न्यूज, लखनऊः आज मंगलवार शाम को यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के पुलिस महकमे में बड़ा और महत्वपूर्ण फेरबदल किया है। इस दौरान 10 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जबकि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार को नया यूपी का नया एडीजी ला एंड आर्डर बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रमाशास्त्री को डीजी विजलेंस बनाया गया है। पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल की संभावना पहले से जताई जा रही थी। इसके साथ ही नए एडीजी लाॅ एंड आर्डर प्रशांत कुमार के रूप में कार्यभार संभालने को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

राजीव सभरवाल बनाए गए ADG मेरठ

इसी क्रम में आईपीएस अधिकारी राजीव सभरवाल को एडीजी मेरठ जोन बनाया गया दिया है। वहीं आईपीएस अंजू गुप्ता जो कि अबतक एडीजी विमैन पावर थीं, उनको एडीजी पीटीएस मेरठ के पद पर तैनात दी गई है।

10 Ips officers transffer in Up prashant kumar new adg law and order in up

वहीं आईपीएस लक्ष्मी सिंह को आईजी लखनऊ रेंज के पद पर तैनाती दी गई है। वह अबतक मेरठ में आईजी पीटीएस के पद पर तैनात थीं। इसी तरह एलवी एंटनी देव कुमार एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है।

ये भी पढ़ेंः नहीं रहे देश को 3 स्वर्ण दिलाने वाले महान हाॅकी खिलाड़ी बलवीर सिंह दोसांझ

वह अबतक लखनऊ में एडीजी कार्मिक के पद पर तैनात थे। इसी क्रम में आईपीएस अधिकारी नीरा रावत को एडीजी विमैन पावर के पद से हटाकर प्रतिक्षा सूची में डाल दिया गया है। आईपीएस बीके सिंह को एडीजी पीएसी के अतिरिक्त एडीजी सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आईपीएस एसके भगत को डीआईजी लखनऊ के पद से हटाकर सचिव, गृह विभाग, उप्र शासन बना दिया गया है। आईपीएस दीपेश जुनेजा एडीजी सुरक्षा के पद से हटाकर एडीजी कार्मिक बना दिए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः खास खबरः CM योगी को मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, मुंबई में यूपी STF ने पकड़ा