Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊः योगी करेंगे 909 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण, राजनाथ सिंह रहेंगे मुख्य अतिथि

गृहमंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। (फाइल फोटो)

समरनीति न्यूज, लखनऊः राजधानी में आज अटल बिहारी बाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेन्टर में बड़ा कार्यक्रम होगा। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इस दौरान लखनऊ मंडल की 909 करोड़ की 326 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गृहमंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः  आने से पहले मची धूम, मुख्यमंत्री योगी पर बन रही फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ !

कार्यक्रम में लखनऊ महानगर की 417 करोड़ की 12 परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। इतना ही नहीं लगभग 30 करोड़ की लागत से मेधावी छात्रों के गांवों को संपर्क मार्ग से जोड़ने वाली 112 परियोजनाओं का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही ‘सबका साथ, सबका विकास’ ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 2918 गांवों व मजरों को संपर्क मार्ग से जोड़ने की कार्ययोजना का भी आज ही शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने पहले ही कमर कस रखी है।