Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

महोबा का ड्रग इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

anty curreption team arrestted drug inspector
महोबा में रिश्वत लेने वाले ड्रग इंस्पेक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद ले जाती एंटी करप्शन टीम।

 

समरनीति न्यूज, महोबाः जिले में एक ड्रक इंस्पेक्टर को एंटी करेप्शन टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि ड्रक इंस्पेक्टर रमेश लाल गुप्ता एक स्थानीय व्यक्ति से मेडिकल स्टोर की स्वीकृति के लिए 60 हजार रूपए मांग रहा था लेकिन बाद में 45 हजार रूपए में काम करने को राजी हो गया था। पीड़ित ने इसकी शिकायत लखनऊ स्थिति एंटी करप्शन के अधिकारियों से की।

मेडिकल स्टोर की स्वीकृति को मांगे थे 60 हजार, फिर 45 हजार पर हुआ राजी, शिकायत पर झांसी की टीम ने दबोचा 

इसके बाद झांसी के एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने टीम बनाकर उसकी गिरफ्तारी की तैयारी की। झांसी से आए एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक अमरीश यादव ने जानकारी दी है कि शिकायत के आधार पर रमेश लाल गुप्ता जो कि महोबा जिले में ड्रक इंस्पेक्टर है, उसको गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद महोबा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा।