Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

किसानों ने पाठशाला में ली बेहतर खेती की जानकारी

class of farmers
बांदा के तिंदवारी में प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किसान पाठशाला में मौजूद क्षेत्रीय लोग।

समरनीति न्यूज, बांदाः विकासखंड तिन्दवारी के ग्राम पंचायत गरौती में तीन दिवसीय किसान उन्नत खेती पाठशाला का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को नवीन तकनीक की जानकारी दी गई। विकासखंड तिन्दवारी के तकनीकी सहायक कृषि गोतेन्द्र कुमार मौर्य ने प्राथमिक विद्यालय (गरौती) में आयोजित किसान पाठशाला में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए खरीफ में बीज उपचारित कर बोयें।

कृषि सहायक ने किसानों को बताए बेहतर किसानी के उपाय  

सभी सरकारी बीज भंडारों में 80 फ़ीसदी छूट के साथ बीज उपलब्ध है। उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद सब्सिडी किसान ले सकते हैं। मृदा परीक्षण, कृषि मशीनरी, बुवाई यंत्रों में छूट, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई,  योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया। किसानों ने अन्ना प्रथा रोके जाने और बीज मिनी किट वितरण कराने की मांग की। गांव में सिंचाई के संसाधनों को बढ़ाने की भी मांग की। किसान पाठशाला में ग्राम प्रधान धीर सिंह, देवेंद्र सिंह, बिहारी यादव, धन्नी सिंह,  राजकरण व रामचन्द्र सहित गांव के किसान मौजूद रहे।