Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

UP Weather : लखनऊ-प्रयागराज और वाराणसी में बरसात, मौसम विभाग का इन जिलों के लिए अलर्ट..

 

UP Weather News : Rain in Lucknow-Prayagraj and Varanasi

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रयागराज और वाराणसी में ठंड के बीच बारिश हो रही है। पहले से ठंडी हवा-कोहरे के बीच गलन से कांपते लोग सर्दी का और सितम सह रहे हैं। उधर, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बुंदेलखंड व विंध्य क्षेत्र में बरसात के आसार थे, लेकिन अचानक मौसम में बदला से लखनऊ समेत आसपास बारिश हो गई है।

कई जिलों में बारिश-घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के कई इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी करते हुए बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की माने तो आने वाली 7 जनवरी तक कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश के आसार हैं।

इन जिलों में कोहरे का आरेंज अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो यूपी के बिजनौर, बरेली, शाहजहांपुर, मुजफ्परनगर, साहरनपुर, पीलीभीत, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, शामली, रामपुर जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कोहरा रहेगा।

यूपी के इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने यूपी के जालौन, झांसी, कानपुर देहात, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाज, अयोध्या, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, बाराबंकी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, हाथरस, औरैया, बरेली, पीलीभीत, इटावा, शाहजहांपुर में कोल्ड डे रहेगा।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : ट्रक चालकों की हड़ताल खत्म, सरकार और ट्रांसपोर्टरों में बनी यह बात..