Sunday, May 12सही समय पर सच्ची खबर...

UP : गाड़ियों पर ब्राह्मण-राजपूत, जाट-गुर्जर लिखने वालों की खैर नहीं, CM Yogi के सख्त निर्देश

UP : Those who write Brahmin-Rajput, Jat-Gurjar on vehicles are not well, CM Yogi's strict instructions

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी में गाड़ियों पर ब्राह्मण-राजपूत, जाट और गुर्जर लिखने वालों की अब खैर नहीं है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं। अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में चेन स्नैचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लिया। सीएम योगी ने कहा कि छोटी-छीटी घटनाएं हीं आगे चलकर बड़ी बन जाती हैं।

वाराणसी में CM Yogi ने दिए अफसरों को निर्देश

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे हैं। सीएम योगी ने समीक्षा की। इस दौरान कहा कि चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगाई जाए। कार या बाइक पर ब्राह्मण, जाट, राजपूत, गुर्जर लिखने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाए।

ये भी पढ़ें : Politics : दोपहर तक AAP के नेता, शाम को BJP उम्मीदवार, डाॅक्टर ने सुबह दिया इस्तीफा-शाम को कैंडिडेट..

सीएम ने कहा कि निर्माणाधीन विकास एवं निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर तेजी से पूरा किया जाए। इसके लिए अभियान चलाया जाए। वाई-20 के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के लिए गुरुवार को सीएम योगी वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस में सीएम योगी ने विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए ये निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : बेसब्र हुई मोहब्बत : शादी से कुछ दिन पहले मंगेतर को ले भागा युवक..

Lucknow : युवती की अश्लील फोटो वायरल, भोजपुरी सिंगर निशा समेत 3 पर FIR..