Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

Transfer : यूपी में 4 IAS के तबादले, आशीष गोयल बने पाॅवर कारपोरेशन के अध्यक्ष

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज 4 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। चारों वरिष्ठ अधिकारी हैं। तबादलों के क्रम में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग में प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। वहीं अनिल सागर को उसी पद पर नियुक्त करते हुए साथ में आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

एम देवराज बने प्राविधिक शिक्षा के प्रमुख सचिव

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड, उत्तर प्रदेश जल विद्युत निगम के अध्यक्ष एम देवराज को प्राविधिक शिक्षा के प्रमुख सचिव के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे आशीष गोयल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे : आज से लगेगा टोलटैक्स, भूल जाइये फ्री के सफर का मजा..

गोयल को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड, उत्तर प्रदेश जल विद्युत निगम, राज्य विद्युत उत्पादन निगम और पारेषण निगम का अध्यक्ष बना दिया गया है। वहीं प्राविधिक शिक्षा में अपर निदेशक कल्पना अवस्थी को हटा दिया गया है। उन्हें उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंध अकादमी (उपाम) में स्थानांतरित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : शख्सियत ‘आराधना’, बेजुबानों के नाम इनकी जिंदगी..

शख्सियत ‘आराधना’, बेजुबानों के नाम इनकी जिंदगी..