Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में आज 12 घंटे नहीं आएगी बिजली

Banda's special news: 3 days electricity will remain closed in these areas of city for 6 hours
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : उमस भरी गर्मी के बीच अनुरक्षण (मेंटेनेंस) और ट्रांसफार्मर तथा विद्युत लाइन बदलने का काम होगा। इसलिए शहर के अधिकांश इलाकों में बिजली 12 घंटे

तक गुल रहेगी। उमसभरी गर्मी में लोगों को समस्याओं का सामना करना होगा। अभी दो दिन पहले ही रविवार को ट्रांसमीशन खंड द्वारा अनुरक्षण के लिए पूरे शहर की बिजली 5 घंटे गुल रखी गई थी। बिजली विभाग की यह बेमौसम तेजी आम लोगों के लिए समस्या बनी हुई है।

यह बताई गई वजह

अब मंगलवार (25 जुलाई) को फिर शहर के अधिकांश हिस्सों में 12 घंटे बिजली नहीं आएगी। पीली कोठी सब स्टेशन के उप खंड अधिकारी का कहना है कि भूरागढ़ सब स्टेशन में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 10 एमवीए होनी है। इसलिए भूरागढ़ सबस्टेशन से संचालित फीडर से जुड़े इलाकों में सुबह 9 से रात 9 बजे तक बिजली नहीं आएगी। इस दौरान तकनीकि कामकाज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : बांदा में पति ने मोबाइल नहीं दिया तो पत्नी फांसी पर झूली