Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: police inspection

बांदा : प्रशिक्षण ले रहीं छात्राओं से मिले चेयरमैन, बारीकियां पूछीं

बांदा : प्रशिक्षण ले रहीं छात्राओं से मिले चेयरमैन, बारीकियां पूछीं

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान के ब्यूटीशियन, सिलाई, कंप्यूटर आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। आज इस कार्यक्रम का कार्यक्रम के चेयरमैन (प्रयागराज) प्रदीप कुमार ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों से जानकारी लेते हुए कार्य भी कराकर देखा। प्रशिक्षणार्थी छात्राओं से ब्राइडल मेकअप कराया। बुंदेलखंड में चल रहे 482 केंद्र सिलाई की छात्राओं से सलवार सूट बनवाकर देखा। बाद में कंप्यूटर की छात्राओं से भी बातचीत करते हुए जानकारी ली। बताते हैं कि बुंदेलखंड में कुल 482 प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं। बीते 5 वर्षों में 2000 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बताया कि करीब 100 छात्राएं बैंकों से ऋण की मदद से स्वरोजगार कर रही हैं। इस मौके पर जन शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर अरुण कुमार, कार्यक्रम अधिकारी सौम्य खरे, मयंक सिंह, लक्ष्मीकांत, संजय पांडे तथा अ...
बांदा में रहस्यमय ढंग से दो बहनों की नहर में डूबने से मौत, जांच में उलझी पुलिस

बांदा में रहस्यमय ढंग से दो बहनों की नहर में डूबने से मौत, जांच में उलझी पुलिस

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः बांदा में हुई एक ह्रद्य विदारक घटना में दो बहनों की डूबने से मौत हो गई। दोनों घर से शौच के लिए गई थीं। दोनों कैसे नहर में गिरीं यह अभी रहस्य है। कुछ लोगों का कहना है कि पहले बड़ी बहन कूदी और बाद में उसे बचाने के लिए छोटी ने छलांग लगा दी। लेकिन यह सब अनुमान है। हां, घटना से पहले शाम को बड़ी बहन जिसकी एक माह पहले ही शादी हुई थी, उसको किसी से फोन पर बात करते हुए देखा गया था। दोनों के शव आज नहर में उतराते हुए दिखे हैं। छोटी चचेरी बहन के साथ घर से शौच के लिए निकली थी विवाहित युवती, अगले दिन सुबह मिलीं दोनों की लाशें  बताते हैं कि थाना क्षेत्र के ग्राम बरेहंडा निवासी जगतराम वर्मा की नवविवाहित बेटी आरती (19) की शादी बांदा के ही नरैनी तहसील के ग्राम रिसौरा में बीते माह 9 जुलाई को पप्पू नाम के व्यक्ति के साथ हुई थी। वह  1 महीने पहले मायके बरेहंडा आई  थी। क्या हुआ कैसे च...