Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : प्रशिक्षण ले रहीं छात्राओं से मिले चेयरमैन, बारीकियां पूछीं

chairman met girl students training in Banda, asked specifics

समरनीति न्यूज, बांदा : कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान के ब्यूटीशियन, सिलाई, कंप्यूटर आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। आज इस कार्यक्रम का कार्यक्रम के चेयरमैन (प्रयागराज) प्रदीप कुमार ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों से जानकारी लेते हुए कार्य भी कराकर देखा। प्रशिक्षणार्थी छात्राओं से ब्राइडल मेकअप कराया।

बुंदेलखंड में चल रहे 482 केंद्र

सिलाई की छात्राओं से सलवार सूट बनवाकर देखा। बाद में कंप्यूटर की छात्राओं से भी बातचीत करते हुए जानकारी ली। बताते हैं कि बुंदेलखंड में कुल 482 प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं। बीते 5 वर्षों में 2000 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बताया कि करीब 100 छात्राएं बैंकों से ऋण की मदद से स्वरोजगार कर रही हैं। इस मौके पर जन शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर अरुण कुमार, कार्यक्रम अधिकारी सौम्य खरे, मयंक सिंह, लक्ष्मीकांत, संजय पांडे तथा अनुदेशक सीता तिवारी व छात्राएं मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें : बांदा महिला कालेज की छात्राओं ने मादक पदार्थों के खतरे बताए