Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: अवैध खनन का

बांदा में पुलिस दीवान का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अवैध खनन को लेकर बातचीत से हड़कंप-जांच

बांदा में पुलिस दीवान का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अवैध खनन को लेकर बातचीत से हड़कंप-जांच

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में तैनात एक थाने के दीवान का आडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस आडियो में दीवान को अवैध खनन का खुलासा करते सुना जा सकता है। इस आडियो में थाने के दीवान एक क्षेत्रीय व्यक्ति से बात कर रहे हैं। वह आडियो में कह रहे हैं कि 'खबर तो निकाली, लेकिन एक बार रिपीट फायर कर दो, यानि एक बार और निकाल दो।' इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि खनन बंद होते ही प्रति गाड़ी 6000 रुपए लेकर खनन कराया जा रहा है। दीवान ने पुलिस के एक गनर और चालक का भी जिक्र किया है। पुलिस कर्मी के इस आडियो ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। सीओ सिटी ने की मामले की जांच, रिपोर्ट भी सौंपी मामला उच्चाधिकारियों के भी संज्ञान में पहुंचा तो पुलिस अधीक्षक एसएस मीणा ने इसकी जांच सौंपी। मामले की जांच सीओ सिटी ने की। निष्पक्ष कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने जांच की ...