
Banda : छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, वजह तलाश रही पुलिस..
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय छात्रा ने सुसाइड कर ली। बताते हैं कि बहन की ससुराल से दो दिन पहले ही घर लौटी थी। परिवार के लोगों ने घटना के कारण को लेकर अनभिज्ञता जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
तिंदवारी थाना क्षेत्र की घटना
जानकारी के अनुसार तिंदवारी थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के उमेश पाल की बेटी लक्ष्मी देवी पाल (18) ने मंगलवार शाम घर में फांसी लगा ली। शव लटका देख मृतका की भाभी अन्नू चीख पड़ी। शोर सुनकर परिवार के बाकी लोग वहां पहुंचे।
https://samarneetinews.com/after-fatehpur-banda-suicidecases-of-girlstudents-and-pressurepolitics-of-schooloperators/
बताते हैं कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने सामने उतरवाया। मृतका के पिता का कहना है कि उनकी बेटी तिंदवारी स्थित महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। दो द...