Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में पूर्व प्रधान के बेटे को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, परिवार बेहाल

In Banda speeding truck laden with sand ran over son of ex-chief, family is in trouble

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले में एक बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पूर्व प्रधान के बेटे को रौंद डाला। बबेरू कोतवाली क्षेत्र में बघवारन बाबा के पास हुए इस हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया। ट्रक चालक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद करीब 100 मीटर दूर तक घसीटता ले गया। बाइक पर दो चचेरे भाई सवार थे। एक उछलकर दूर गिरा, उसकी जान बच गई। वहीं दूसरा ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

एक भाई हादसे में बाल-बाल बचा

जानकारी के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कोर्रम गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान रामकिशोर पटेल का बेटा निरंजन (30) शनिवार रात अपने चचेरे भाई राजेश (28) के साथ बाइक से खेत जा रहे थे।

In Banda speeding truck laden with sand ran over son of ex-chief, family is in trouble

वाहन छोड़कर चालक मौके से हुआ फरार

इसी दौरान बघवारन बाबा स्थान के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चला रहे राजेश उछलकर खंती में जा गिरे।

ये भी पढ़ें : बड़े घर की नाबालिग लड़की को जिम ट्रेनर ने झांसे में लेकर किया रेप, फिर ब्लैकमेल कर शादी-लाखों वसूले, अब FIR..

वहीं निरंजन बाइक समेत ट्रक के नीचे आ गए। ट्रक चालक ने वाहन रोकने की बजाए स्पीड और बढ़ा दी। करीब 100 मीटर दूर तक ट्रक के नीचे घसीटते हुए बाइक सवार युवक चला गया।

काफी मशक्कत से मृतक को बाहर निकाला

बाद में ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग निकला। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह निरंजन को ट्रक के नीचे से निकाला। तबतक उनकी सांसें थम चुकी थीं। मृतक अपने पीछे पत्नी नीलू देवी और दो बेटे व एक बेटी छोड़ गए हैं। वह अपने पिता की इकलौती संतान थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : बांदा में कई साल से जमे आबकारी के कुछ अधिकारी, शराब बिक्री में नियम दरकिनार