बांदा : त्यौहारों पर CCTV से शहर के चप्पे-चप्पे की निगरानी, अतिरिक्त बल होगा तैनात..
समरनीति न्यूज, बांदा : आज बांदा पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों ने आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव, विजयदशमी और दीपावली को लेकर पुलिस लाइन सभागार शांति समिति की बैठक की। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला ने की। समिति के सदस्यों से मिले आवश्यक सुझावों पर चर्चा हुई।
अधिकारियों और पदाधिकारियों की बैठक
साथ ही समस्याओं को समय से दूर करने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया। तय हुआ कि त्यौहारों के दौरान शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात होगा। महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों लगाकर निगरानी की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : बांदा में काली देवी मंदिर के पास बुजुर्ग पर अन्ना पशु का हमला, कानपुर रेफर
यातायात प्रबंधन, और एंटी-सोशल तत्वों पर विशेष ध्यान देने की योजना पर काम होगा। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी न...