Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, अगले दो दिन में अधिसूचना

Supreme Court gives green signal to civic elections, notification in next two days

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी में निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया है कि ओबीसी आयोग ने ट्रिपल टेस्ट के आधार पर अपनी रिपोर्ट सबमिट की है। इसे कैबिनेट में रखने के साथ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया गया है। बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने यह भी पूछा कि चुनाव की घोषणा कबतक हो सकती है। महाधिवक्ता की ओर से कहा गया है कि अगल दो दिन में चुनाव की अधिसूचना जारी की जा सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि अगले 24 से 48 घंटे के अंदर यूपी में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है। साथ ही आचार संहिता भी लग सकती है। माना जा रहा है कि अप्रैल के सेकेंड वीक यानी दूसरे सप्ताह में चुनाव का पूरा क्रार्यक्रम घोषित हो सकता है। इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों में खलबली मच गई है।

ये भी पढ़ें : Video : बांदा से गुजरा अतीक अहमद का काफिला, अलर्ट मोड पर रही पुलिस  

ये भी पढ़ें : सपा ने की 25 जिलाध्यक्षों की घोषणा, लोकसभा के लिए चुनाव प्रभारी भी..