Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

पी चिदंबरम को सुप्रीमकोर्ट से बड़ा झटका, अग्रिम जमानत देने से इंकार

समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः खबर आ रही है कि पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम की अग्रिम जमानत की याचिका को खारिच कर दिया है। यह जमानत याचिका मनी लांड्रिंग के मामले में खारिज की गई है। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) किसी भी वक्त चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर सकती है।

पत्नी और बेटा भी रहे कोर्ट में मौजूद  

बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए टिप्पणी की है कि ईडी ने क्या दस्तावेज इकट्ठा किए हैं, ये चिदंबरम को दिखाने की जरूरतन नहीं है। आज हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी तथा उनका बेटा कार्ति चिदंबरम भी मौजूद रहे। वहीं वकील के तौर पर उनके साथ कपील सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी मौजूद थे। ये भी पढ़ेंः चिदंबरम को बड़ा झटका, सीबीआई कोर्ट ने 26 अगस्त तक कस्टडी में भेजा