Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

महोबा में प्रसाद में नानवेज बिरयानी खिलाने के मामले में 23 नामजद समेत 43 पर मुकदमा

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा/महोबाः बीती 31 अगस्त को महोबा जिले के चरखारी थाना क्षेत्र के ग्राम सालट में हुए एक धार्मिक समारोह के बाद प्रसाद के रूप में नानवेज बिरयानी खिलाने पर भड़के बवाल के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में 23 नामजद लोगों समेत कुल 43 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन सभी लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताते चलें कि बीती 31 तारीख को पीर बाबा के उर्स में 13 गांवों के ग्रामीणों को प्रसाद में नानवेज बिरयानी खिलाने का आयोजक कल्लू हाजी समेत अन्य लोगों पर आरोप लगा था।

13 गांवों को लोगों को किया था आमंत्रित  

गांव के बाहर बनी मजार पर कल्लू ने उर्स का आयोजन करते हुए आसपास के करीब 13 गांव के लोगों को आमंत्रित किया था। लोगों ने आरोप लगाया है कि उनकी धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाते हुए कल्लू ने प्रसाद के तौर पर धोखे से भैंसा बिरयानी खिला दी थी। इसके बाद लोगों में नाराजगी थी। अब पुलिस ने आरोपी कल्लू, रमजान, रशीद, शहादत, छुट्टन, मुन्ना, पप्पू, नजीर, मजीद, हजरत, बशीर, कमरुद्दीन, अंसार, अकरम, साबिर, राजू, समीम, शरीफ, यूसुफ तथा यूनुस निवासीगण स्वासामाफ तथा भूरा और मुन्ना निवासी लाड़पुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने 20 अन्य अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया है। उधर, इस मामले में इस मामले में चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूर ने घटना की निंदा की है।

ये भी पढ़ेंः चित्रकूट में हादसाः डायल-100 के सिपाही व होमगार्ड समेत 3 की मौत, दीवान समेत 2 रेफर