Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में छात्रा किरन रहीं जेएन कालेज भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, आकांक्षा द्वितीय-श्वेता तृतीय

Gandhi Jayanti JN College organized speech competition in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः पं जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में आज यहां  2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। इस दौरान मादक पदार्थ विरोधी एवं नशा मुक्ति विषय पर हुई एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कालेज की वनस्पति विज्ञान के परास्नातक विभाग के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने हिस्सा लिया। सभी ने अपनी प्रतिभा के अनुसार नशा मुक्ति के विरोध में बढ़-चढ़कर शानदार भाषण दिए।

Gandhi Jayanti JN College organized speech competition in Banda

सभी छात्राएं शील्ड के साथ हुईं सम्मानित

इन छात्राओं में किरन सिंह, रोशनी द्विवेदी, निधि सिंह, आकांक्षा सिंह, श्वेता यादव, प्रभादेवी, अनुराधा यादव आदि ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता के जज की भूमिका डा निर्मला शर्मा, डा आरती पांडे, डा सुभाष वर्मा ने निभाई। इस प्रतियोगिता में छात्रा किरण सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर आकांक्षा सिंह और तीसरे स्थान पर श्वेता यादव रहीं। छात्रा रोशनी द्विवेदी ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नंदलाल शुक्ल द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के मनोज अस्थाना समेत अन्य समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन B.Ed विभाग के प्रोफेसर डॉ अतुल शुक्ल ने किया।

ये भी पढ़ेंः अभी-अभी बांदा में डीएम आवास के सामने गिरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, नहीं हुई पहचान 

ये भी पढ़ेंः मौसम विभागः यूपी-बिहार में अगले दो दिन कहर बरपाएगी बारिश, अफसरों की छुट्टियां रद्द