Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

उरई में हाजी दंपति की ट्रेन से कटकर मौत, कानपुर जाते वक्त हादसा

Haji couple dies by train in Orai

समरनीति न्यूज, बांदा/उरईः जिले के कोंच कस्बे से कानपुर शहर अपनी दवाई लेने जा रहे एक हाजी दंपति की एट रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। शव के टुकड़े बिखरे देख स्टेशन पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने शवों को संभाला और शिनाख्त का प्रयास शुरू किया। शवों की शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों का कहना है के दोनों पति-पत्नी दवाई लेने के लिए कानपुर जा रहे थे।

Haji couple dies by train in Orai

ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आए

बताया जाता है कि उरई जिले के कस्बा कोंच के मोहल्ला भगत सिंह नगर के रहने वाले हाजी दंपति सलीम अब्बास (70) अपनी पत्नी हाजी कुरेशा उर्फ मुन्नी (65) आज बुधवार सुबह कानपुर दवाई लेने के लिए घर से निकले। वृद्ध दंपति को एट रेलवे स्टेशन से इंटरसिटी ट्रेन पकड़नी थी। दंपति जब रेलवे स्टेशन पहुंचा तो वहां प्लेटफार्म बदलने के लिए रेलवे ट्रैक पार करने लगे। इसी दौरान झांसी से उरई की ओर जा रही लोकमान्य तिलक ट्रेन की चपेट में आकर दंपति के चिथड़े उड़ गए। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद दूसरे यात्रियों में हड़कंप सा मच गया। रेलवे स्टाफ ने इसकी जानकारी जीआरपी और एट पुलिस को दी। जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक उरई भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में नजीराबाद कोकाकोला चौराहे के पास पिता-पुत्र की ट्रेन से कटकर मौत 

ये भी पढ़ेंः इटावा जिला जेल से दीवार कूदकर 2 खतरनाक कैदी फरार, एक की ट्रेन से कटकर मौत, दूसरे की तलाश