Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा फर्जी जेसीओ, फौज में भर्ती के नाम पर 150 से ज्यादा को ठगा

समरनीति न्यूज, कानपुरः इंडियन आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर अलग-अलग राज्यों के 150 से ज्यादा लोगों को चूना लगाने वाले फर्जी जूनचियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) को कानपुर में एसटीएफ ने धर-दबोचा है। इस नटवरलाल का नाम आलोक अवस्थी है और उसके कब्जे से सेना का परिचयपत्र, कैंटीन स्मार्ट कार्ड, मारुति वैगनआर कार आदि चीजें बरामद हुई हैं।

कैंट इलाके से एसटीएफ ने किया गिरफ्तार 

एसटीएम ने दावा किया है कि इस नटवरलाल को कानपुर नगर के कैंट थाना क्षेत्र में सर्किट हाउस तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी उन्नाव जिले के बीघापुर थाना क्षेत्र के रैथाना का रहने वाला है। बताते हैं कि आरोपी कुछ लोगों को आर्मी कैंटीन से सामान भी दिलाता था। बाद लोगों को झांसे में लेकर उनको नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। वह यूपी के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और बिहार आदि के 150 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुका था। एसटीएफ इसका साथ देने वाले लोगों की भी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ेंः एसटीएफ के हत्थे चढ़ा टाप कैरेट ज्वैलर्स लूटकांड का 50 हजार का ईनामी राजेश झंडू, 8 किलो से ज्यादा लूट की चांदी बरामद