Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में सपा ने घोषित किए विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष

SP declared district president of various cells in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव ने जहां जिले की चारों विधानसभाओं के अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया है, वहीं संगठन के सभी प्रकोष्ठों पर जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। सभी को अपने-अपने स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए काम करने की नसीहत दी गई है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव ने बताया है कि राकेश राजपूत को बांदा, श्यामशरण पटेल को नरैनी, अमर सिंह यादव को तिंदवारी व लाखन निषाद को बबेरू विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

महिला सभा में उर्मिला वर्मा, व्यापार सभा में अशोक भागवानी

इसी तरह महिला सभा में उर्मिला वर्मा, व्यापार सभा में अशोक भागवानी, अल्पसंख्यक सभा में मुशीर अहमद, अधिवक्ता सभा में रामकुमार यादव, मजदूर सभा में नासिर खां को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू को प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, गयाप्रसाद यादव को सैनिक प्रकोष्ठ, धीरेंद्र यादव को चिकित्सक प्रकोष्ठ, चुनूबाद यादव को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ और संतराम बाल्मीक को अनुसूचित जाति जन जाति प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है। सभी विधानसभा अध्यक्षों, प्रकोष्ठों व सभाओं के जिलाध्यक्षों को जिलाध्यक्ष ने माला पहनाकर स्वागत किया और संगठन की मजबूती के लिए जुट जाने की हिदायत दी।

ये भी पढ़ेंः बांदा में कूलर के करंट से भाई-बहन की मौत, परिवार में कोहराम

ये भी पढ़ेंः बांदा शहर में विवाहित युवती पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर