Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

एडी हेल्थ ने वार्ड ब्वाय को मारा थप्पड़, डाक्टर को दी चेतावनी, औचक निरीक्षण में एक्शन

Cloth merchant's son committed suicide in Banda, police is looking for reason

समरनीति न्यूज, बांदा : सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में जुटी है। अपर निदेशक स्वास्थ्य विजयपति द्विवेदी और सीएमएस डाॅ. एसएन मिश्रा अचानक निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। वहां ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। सुबह 6 बजे ट्रामा सेंटर में तैनात संविदा चिकित्सक अभिषेक बाहर से दवा लिखते पकड़े गए। सीएमएस ने डाॅक्टर को अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया।

बाहर से दवा लिखते पकड़े गए डाॅक्टर

उधर, जिला अस्पताल में रात में मरीज के कथेतर लगाने के बदले वार्ड ब्वाय राजकिशोर ने उससे 300 रुपए वसूल लिए। शिकायत मिलने पर एडी हेल्थ श्री द्िववेदी को मिली तो उन्होंने वार्ड ब्वाय को बुलाकर डांटा। फिर एक थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं गलती मनवाते हुए उठक-बैठक कराई। मरीज के 300 रुपए भी वापस करा दिए।

ये भी पढ़ें : बांदा में भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष अतुल मोहन गिरफ्तार, रंगदारी मांगने का आरोप

सीएमएस डॉ. एसएन मिश्र का कहना है कि वह सभी डाक्टरों को स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि मरीजों को बाहर से दवाएं न लिखें। जिला अस्पताल में जो दवाएं उपलब्ध हैं, वहीं दें। साथ ही मरहम-पट्टी के पैसे लिए तो सख्त कार्रवाई होगी। उधर, एडी हेल्थ ने थप्पड़ मारने वाली बात से इंकार किया। मरीज के पैसे वापस दिलाने की बात स्वीकार की।

ये भी पढ़ें : पढ़िए डिटेल : STF के एनकाउंटर में अतीक का बेटा असद व शूटर गुलाम ऐसे हुए ढेर.. 

ये भी पढ़ें : पढ़िए डिटेल : STF के एनकाउंटर में अतीक का बेटा असद व शूटर गुलाम ऐसे हुए ढेर..