Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

पढ़िए डिटेल : STF के एनकाउंटर में अतीक का बेटा असद व शूटर गुलाम ऐसे हुए ढेर..

Full Detail : Mafia Atiq's son Asad and shooter Ghulam killed in STF encounter in Jhansi

आशा सिंह, लखनऊ : आज यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को मार गिराया। यह एनकाउंटर झांसी से करीब 30 किलोमीटर दूर बड़ागांव और चिरगांव के पास हुआ। बताते हैं कि असद और मोहम्मद गुलाम पारीछा बांध के पास छिपे हुए थे।

Mafia Atiq's son Asad and shooter Ghulam killed in STF encounter

झांसी में अतीक के पुराने करीबी ने दे रखी थी शरण

यूपी एसटीएफ और पुलिस टीम ने दोनों को घेर लिया। पुलिस टीम ने सरेंडर करने को कहा, तो दोनों बदमाशों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया। जवाबी गोलीबारी में दोनों ही ढेर हो गए।

FIR against Mafia Atiq, wife Shaista and brother Asraf along with two sons in Umeshpal murder case in Prayagraj

दोनों के पास से मिले अत्याधुनिक विदेशी हथियार

एनकाउंटर की यह कार्रवाई डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में हुई। पुलिस का कहना है कि असद और गुलाम के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार मिले हैं। इनमें ब्रिटिश बुलडाग रिवाल्वर, वाल्थर पी 88 जैसे हथियारे शामिल हैं।

FIR against Mafia Atiq, wife Shaista and brother Asraf along with two sons in Umeshpal murder case in Prayagraj

पुलिस ने दो मददगारों को हिरासत में लेकर की थी पूछताछ

इनके पास से एक बाइक भी मिली है। बताया जा रहा है कि अतीक के एक पुराने साथी ने असद और गुलाम को झांसी में शरण दे रखी थी। पुलिस ने दो मददगारों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी।

Mafia Atiq's son Asad and shooter Ghulam killed in STF encounter

झांसी में अतीक के काफिले के पीछे चलने लगते थे कई मददगार

दरअसल, जब पुलिस अतीक को गुजरात से प्रयागराज ला रही थी उस समय झांसी में कई करीबी काफिले के पीछे-पीछे चलते थे। उसी समय से पुलिस का संदेह गहरा गया था।

Prayagraj police took out Mafia Atiq Ahmed from Gujarat

24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार थे दोनों

प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेशपाल हत्याकांड के बाद से असद और गुलाम फरार थे। गुलाम एक स्थानीय नेता का भाई था। उसके भाई को पार्टी से निकाल दिया गया था। उमेश पाल हत्याकांड में अबतक चार शूटर का एनकाउंटर हो चुका है। इससे पहले अरबाज और विजय उर्फ उस्मान चौधरी भी मारे जा चुके हैं। अब एसटीएफ को उमेश पाल हत्याकांड के तीन और शूटर गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान की तलाश है।

ये भी पढ़ें : Big Breaking : मुठभेड़ में ढेर हुआ अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम  

ये भी पढ़ें : यूपी में बड़ी वारदात, बम-गोलियों से राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेशपाल व गनर की हत्या

यूपी में बड़ी वारदात, बम-गोलियों से राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेशपाल व गनर की हत्या