Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

राहुल का मोदी पर तगड़ा हमला, कहा उम्मीद है उर्जित पटेल दिखाएंगे पीएम को ‘उनकी जगह’

राहुल गांधी।

समरनीति न्यूज, नई दिल्ली: चुनावी दौर में कांग्रेस और भाजपा के बीच वाकयुद्ध तेज होता जा रहा है। एक ओर पीएम मोदी राहुल गांधी पर हमला बोल रहे हैं तो वहीं राहुल गांधी भी पीएम मोदी पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। सोमवार को राहुल गांधी ने केंद्र सरकार देश के संस्थानों को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी पर तगड़ा हमला बोला।

राहुल ने कहा, देश की संस्थाओं को बर्बाद कर रहे पीएम और उनकी कठपुतलियां 

राहुल ने कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल पीएम मोदी को ‘उनकी जगह’ दिखाएंगे। राहुल ने कहा कि मोदी अपनी ‘कठपुतलियों’ यानि अधीन व्यक्तियों और ‘साथियों’ के साथ मिलकर आरबीआई को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः हैवानियतः हमीरपुर में शौच को गई लड़की से छेड़छाड़, विरोध पर तेल डालकर जिंदा जलाया

कहा कि मोदी और उनके साथी प्रत्येक संस्थाओं को बर्बाद कर रहे हैं और आज आरबीआई की बैठक में वह (मोदी) आरबीआई को बर्बाद करने की कोशिश करेंगे। राहुल ने कहा कि वह उम्मीदकरते हैं कि उर्जित की टीम हिम्मत दिखाएगी। बताते चलें कि केंद्र और भारतीय रिजर्ब बैंक के बीच बढ़ते तनाव के दौरान आरबीआई बोर्ड की बैठक है।