Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

प्राइवेट हॉस्पिटल के मालिक कोरोना पॉजिटिव, बीमार बेटे का किया था इलाज

suspected patient of corona virus virus in kanpur
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, डेस्कः यूपी के महानगर से एक चौंकाने वाला कोरोना वायरस पाॅजिटिव केस सामने आया है। बताते हैं कि डा राजीव गुप्ता में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। डाक्टर गुप्ता सार्थक हॉस्पिटल के मालिक हैं। डाक्टर गुप्ता पर पहले से कोरोना केस छिपाने का मुकदमा दर्ज है। उन्होंने अपने बेटे को कोरोना होने की बात छिपाते हुए, खुद उसका इलाज किया था। उनका बेटा हाल ही में लंदन से लौटा था, जो खुद भी डाक्टर है। डाक्टर गुप्ता ने बेटे को कोरोना होने की बात को प्रशासन से छिपाया और खुद ही इलाज शुरू कर दिया था। प्रशासन ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। दरअसल, यह मामला ताज नगरी आगरा का है।

लंदन से लौटा बेटा भी था कोरोना पाॅजिटिव

उनके बेटे के लंदन से लौटने और उसके बीमार होने की बातों का खुलासा उस वक्त हुआ था जब प्रशासन ने ट्रेवल हिस्ट्री चेक की। बेटे का इलाज करते हुए डा गुप्ता में कोरोना वायरस हो गया। इसकी पुष्टि से आगरा जिले में कोरोना संक्रमित पाॅजिटिव केसों की संख्या 12 हो गई है। वहीं यूपी में इनकी संख्या मीडिया रिपोर्ट्स में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 108 बताई जा रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर बचाव कार्य शुरू किए हैं। बड़े स्तर पर सावधानियां बरती जा रही हैं, लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही के चलते इन प्रयासों को चोट पहुंच रही हैं। लोगों में जागरुकता और जिम्मेदारी के अभाव में सरकार के प्रयासों को पलीता लग रहा है।

ये भी पढ़ेंः Corona Virus-तब्लीगी जमात में थे लखनऊ-सीतापुर-बिजनौर समेत इन 19 जिलों के लोग..

ये भी पढ़ेंः Corona Virus- बाॅलीवुड सिंगर कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई