Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा महिला कालेज की प्राचार्य शिक्षिका और छात्राएं सम्मानित

Principal teacher and students of Banda Women's College honored

समरनीति न्यूज, बांदा : राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कोरोना काल के दौरान लोगों की मदद करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इसके बाद संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। सम्मान समारोह और संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम समन्वयक बुंदेलखंड विवि झांसी प्रोफेसर मुन्ना तिवारी रहे।समारोह में प्राचार्य डा. दीपाली गुप्ता, डा. सबीहा रहमानी को कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

कोरोना संकट काल में अच्छे काम की सराहना

साथ ही कोरोना काल के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी छात्राओं प्रियंका गुप्ता, प्रीती यादव, कहकशा मंसूरी, आफरीन, निकहत, परवीन, मंतशा, राबिया, कुलसुम, सबीना बानो, नरसीन खातून को मास्क वितरण, निर्माण, कोरोना योद्धाओं के सम्मान, पाकेट मनी से सेनेटाइजर, साबुन, खाद्य सामग्री के वितरण के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. राजनारायण सिंह, डा. जयप्रकाश सिंह, डा. शशीभूषण मिश्र, डा. माया वर्मा, डा. अंकिता तिवारी, डा. विनोद सिंह चंदेल उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : महोबा में पूर्व थाना प्रभारी कबरई गिरफ्तार, SP की तलाश, पढ़िए ! पूरा मामला..