Wednesday, April 17सही समय पर सच्ची खबर...

‘समरनीति न्यूज’ आफिस में Actor शिवा, बोले – UP Film City से बुंदेलखंड में आएगा बड़ा change

Actor Shiva at 'Samarniti News' office, said - UP Film City will bring big change in Bundelkhand

समरनीति न्यूज, ब्यूरो : यूपी के नोएडा में बन रही फिल्म सिटी को लेकर बांदा के रहने वाले अभिनेता शिवा सूर्यवंशी ने बड़ी बात कही है। फीचर फिल्म ‘मास्साब’ से पूरे बुंदेलखंड का नाम देशभर में रोशन करने वाले अभिनेता शिवा ने कहा है कि यूपी में फिल्म सिटी बनाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फैसला मील का पत्थर साबित होगा।

Actor Shiva at 'Samarniti News' office, said - UP Film City will bring big change in Bundelkhand

इससे एक बड़ा और सकारात्मक बदलाव आएगा। सबसे ज्यादा फायदा बुंदेलखंड को होगा। दरअसल, अभिनेता शिवा गुरुवार को बांदा स्थित ‘समरनीति न्यूज’ कार्यालय में एडिटर इन चीफ मनोज सिंह शुमाली से बात कर रहे थे।

Actor Shiva at 'Samarniti News' office, said - UP Film City will bring big change in Bundelkhand

अपनी मेहनत और टेलेंट से वालीबुड में पहचान बनाने वाले अभिनेता शिवा का बांदा आने पर ‘समरनीति न्यूज’ कार्यालय पहुंचे।

ये भी पढ़ें : बुंदेलखंड में बनीं “मास्साब” ने कॉस्मिक फिल्म फेस्टिवल ऑर्लैंडो फ्लोरिडा में बेस्ट फिल्म अवार्ड जीता   

इस मौके पर नोएडा में बन रही फिल्म सिटी को लेकर उनसे बातचीत हुई। अभिनेता शिवा ने कहा कि नोएडा की फिल्म सिटी बनने के बाद यूपी व आसपास के हिंदी भाषी राज्यों की ऐसी प्रतिभाएं तेजी से सामने आएंगी जो अबतक ‘मुंबई दूर है…’, के डर से दम तोड़ जाती हैं। 

Actor Shiva at 'Samarniti News' office, said - UP Film City will bring big change in Bundelkhand

कहा कि निश्चिततौर पर बुंदेलखंड भी इससे काफी लाभांवित होगा। अपने खुद के अनुभव को लेकर उन्होंने कहा कि वे खुद बुंदेलखंड से मुंबई गए और अपना करियर बनाने के लिए संघर्ष किया। कहा कि मुंबई से उनको बहुत प्यार और सपोर्ट मिला। यही वजह है कि आज यहां तक पहुंच सके हैं।

Actor Shiva at 'Samarniti News' office, said - UP Film City will bring big change in Bundelkhand

साथ ही कहा कि बुंदेलखंड और फिल्म निर्माण की बात करें तो यहां कई ऐतिहासिक और प्राकृतिक लोकेशन बिल्कुल उपयुक्त हैं। इसलिए यूपी में फिल्म सिटी बनने के बाद फिल्म निर्माण के नजरिए से देखें तो बुंदेलखंड को भी इसका सीधा फायदा मिलेगा। अभिनेता शिवा ने यह भी बताया कि पंजाब, हरियाणा और मध्यप्रदेश की प्रतिभाएं भी आसानी से यूपी की फिल्म सिटी से जुड़कर अपना भविष्य संवार सकेंगी। इस दौरान ‘समरनीति न्यूज’ की टीम की अराधना मसीह, रश्मि आहूजा, शिवमूरत मिश्रा, कुशल सिंह, विवेक मिश्रा भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : ..हाट गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के साथ फिर नजर आए अभिनेता अर्जुन रामपाल