Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में रोडवेज पर बेहोश मिले प्रधानाचार्य, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान नहीं आया होश

समरनीति न्यूज, बांदाः सोमवार सुबह बनारस के सिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल, बांदा के रोडवेज बस स्टैंड पर बेहोशी की हालत में पड़े मिले। वहां उनको लेने पहुंचे एक मित्र ने उन्हें जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। अंदेशा है कि वह यात्रा के दौरान जहरखुरानी का शिकार हो गए हैं। हांलाकि उसके साथ लूटपाट हुई है या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है। पुलिस को अस्पताल की ओर से सूचना भेजी गई है।

रोडवेज से आए थे बांदा, मित्र ने कराया अस्पताल में भर्ती 

शहर के मर्दननाका मुहल्ला निवासी अमर (46) पुत्र शिवकुमार, बनारस एक सिटी इंटरनेशनल नाम के स्कूल में प्रधानाचार्य हैं। बताते हैं कि आज वह रोडवेज बस से आ रहे थे। वहां उनको एक मित्र मिर्जा अब्बास लेने पहुुंचे थे। बताते हैं कि वह बेहोशी की हालत में मिले। अब्बास ने  उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनका उपचार चल रहा है। मित्र का कहना है कि वह जहरखुरानी का शिकार हुए होंगे। हांलाकि बेहोश प्रिंसिपल के हाथ पर डाई जैसा काला रंग भी देखा गया है।

ये भी पढ़ेंः 3 दिन बाद कुएं सेे जिंदा निकली प्रेमिका ने प्रेमी के कुकर्मों का खोला ऐसा चिट्ठा कि पुुलिस भी रह गई हैरान..