Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

पेपर लीक : 6 महीने के भीतर होगी यूपी पुलिस की रद्द हुई भर्ती परीक्षा

Paper Leak : UP Police recruitment exam canceled to be held within 6 months

समरनीति न्यूज, लखनऊ : पेपर लीक होने के कारण यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा रद्द हो गई है। इस परीक्षा को 6 महीने के भीतर दोबारा कराया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश में लखनऊ, प्रयागराज, झांसी समेत कई जिलों में लाखों युवा परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

सीएम योगी ने कहा, दोषियों पर होगा सख्त एक्शन

इसी बीच शनिवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इस संबंध में खुद ट्वीट कर जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : अपनी पार्टी के ‘स्वामी’ बने Mourya, यह रखा नाम.., केंद्र पर हमला

राज्य सरकार की ओर से इस परीक्षा को छह माह के भीतर दोबारा कराने का फैसला लिया गया है। सीएम योगी ने यह भी कहा है कि युवाओं की मेहनत और शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। बताते चलें कि 17 और 18 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस में भर्ती की परीक्षा हुई थी। बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी जाएगी।

ये भी पढ़ें : पेपर लीक : प्रियंका गांधी ने CBI जांच की मांग उठाई, कहा-फ्री होने चाहिए परीक्षा फार्म