Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

उन्नाव में HP गैस प्लांट के बाहर खड़े ट्रक में आग लगी, 1 की मौत, 2 गंभीर

One killed and two dead in fire in truck parked outside HP gas plant in Unnao
ट्रक में लगी आग बुझाते दमकल कर्मी।

समरनीति न्यूज, कानपुर/उन्नावः आज मंगलवार सुबह उन्नाव में दही चौकी में एचपी गैस प्लांट के बाहर बड़ा हादसा हो गया। प्लांट के बाहर खड़े ट्रक में आग लग गई। इसमें तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। एक की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताते चलें कि अभी पिछले महीने ही इस प्लांट के कैप्सूल में भीषण आग लगी थी। दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र के HP गैस प्लांट के बाहर सुबह सिलिंडर री-फिलिंग कराने आए ट्रक के केबिन में आग लग गई। ट्रक सवार जबतक कुछ समझ पाते आग तेजी से फैल गई। तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

दो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल भिजवाया। वहां एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी है। बताते हैं कि मंगलवार सुबह दही चौकी एचपी गैस प्लांट के बाहर गैस सिलेंडर लदे खड़े ट्रक के केबिन में चालक आदि पांच लोग छोटे सिलेंडर पर खाना बना रहे थे। अचानक इस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा केबिन धू-धूलकर जल उठा। दमकल की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। तीन झुलसे हुए लोगों को बचाया गया। इनमें से एक ने दम तोड़ दिया। पुलिस मृतक और झुलसे हुए लोगों की पहचान का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ेंः कानपुर के रीजेंसी में कैशियर की मौत पर बवाल, भर्ती से पहले का डेथ सर्टिफिकेट व 5 से 7 लाख बढ़ाया बिल

ये भी पढ़ेंः बीजेपी नेता ने पुलिस ग्रुप में ही डाल दी आपत्तिजनक पोस्ट, फिर काम न आईं सिफारिशें, पहुंचे सीधे जेल