Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

एमपी चुनाव : पुलिस ने मध्य प्रदेश बार्डर बरती चौकसी, ASP ने किया दौरा

MP Chunav : Vigilance on Madhya Pradesh border, ASP got checking done on border

समरनीति न्यूज, बांदा : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बांदा में पुलिस अलर्ट मोड पर रही। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा और अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने मध्य प्रदेश सीमा से लगे बांदा के कस्बों और इलाकों का दौरा किया। इन इलाकों में चेक पोस्टों पर चेकिंग कराई गई।

सीमा से लगे क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग

MP Chunav : Vigilance on Madhya Pradesh border, ASP got checking done on border

चेकिंग के दौरान बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र के स्योढ़ा बैरियर, थाना नरैनी क्षेत्र के करतल बैरियर और थाना कालिंजर क्षेत्र के रामनगर बैरियर पर सघन चेकिंग कराई गई। ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एएसपी श्री मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश चुनावों के मद्देनजर यह चौकसी बरती जा रही है।

ये भी पढ़ें : बांदा : प्रिया गुप्ता की मौत के मामले में पति-ससुर पर 20-20 हजार का ईनाम 

ये भी पढ़ें : बांदा : कूएं में कूदी 19 साल की आरती, परिजनों ने बताई यह वजह..