Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में केदार स्मृति न्यास की मासिक गोष्ठी संपन्न

Monthly meeting of Kedar Memorial Trust concluded

समरनीति न्यूज, बांदा : केदार स्मृति न्यास की मासिक गोष्ठी का आयोजन कथाकार के आवास पर हुआ। न्यास के सचिव नरेंद्र पुंडरीक ने नए सदस्यों की जानकारी दी। बताया कि आगामी 22 जून को बाबू केदारनाथ अग्रवाल की पुण्यतिथि का आयोजन महोबा में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Lucknow : नोटरी के 2500 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जून से..

छाया सिंह ने अपनी नयी कहानी का पाठ किया। कहानी के शीर्षक के लिए राय मांगी। शिक्षाविद् आनंद किशोर लाल ने कहा कि यह कहानी हमें तीसरी दुनिया की यात्रा पर ले जाती है। प्रो सरला द्वारा अपनी पालक संतो दाई को दिया वचन निभाना परंपराओं का सुंदर निर्वहन है। शिक्षाविद् उमा पटेल ने कहा आज की नारी सक्षम है। डा. ललित ने कहा कि संक्षिप्त सारगर्भित वैचारिक गोष्ठी रही।

ये भी पढ़ें : यूपी बोर्ड मार्कशीट में सुधार के लिए लगाएगा 12 जून से कैंप